Posts

Showing posts from July, 2018

आंबेडकर.... एक दृष्टि

आंबेडकर ..........एक दृष्टि अजय कुमार चौधरी                                    पिछले दिनों अंबेडकर जयंती थी इसलिए डॉ. भीमराव आम्बेडकर को लेकर विद्वजनों में चर्चाएँ गरम थी कोई गांधीवादी विचार धारा से लैश गांधी को महान बता रहे थे , तो कोई   आंबेडकरवादी आंबेडकर को महान बता रहे थे , मेरा मानना है कि   दोनों ही इस देश की महान विभूतियाँ है दोनों का क्षेत्र एक होने की वजह से कई वैचारिक भ्रांतियाँ थी तो कई विंदुओं पर एक भी | वर्तमान समय में कई विद्वान है जिनकी विचारधारा एक दूसरे से नहीं मिलती है तो क्या हम एक को महान और एक को तुक्ष बोल सकते हैं , नहीं |   ठीक उसी प्रकार बाबा और गांधी भी अपने समय के युगपुरुष है दोनों की विचार धारा महान है दोनों ने देश को नई दिशा दी | दोनों में से किसी एक को महान बता कर हम एक का अपमान ही करेंगे , इसलिए कम से कम देश के महान विभूतियों के साथ आप लोग ऐसा व्यवहार न करें | डॉ0 आंबेडकर की विचारधारा भले ही गांधी से न मिलती हो और न ही गांधी की विचार धारा आंबेडकर   से , लेकिन दोनों एक सिक्के के दो   पहलू है , किसी एक के बिना सिक्का खोटा हो जाएगा इस ल